विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर सचिन तेंदुलकर ने दिया बेहद खास संदेश

विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर सचिन तेंदुलकर ने दिया बेहद खास संदेश

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कल शुक्रवार बेहद खास दिन होने वाला है। टीम इंडिया मोहाली में टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी तो यह विराट कोहली के कैरियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।

विराट कोहली को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए क्रिकेट जगत से बधाइयां एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनके शानदार कैरियर और इस कामयाबी को लेकर हर ओर चर्चा है तथा सभी की नज़रें विराट कोहली पर टिकी हुई है कि वह अपने 100वें टेस्ट मैच को किस तरह यादगार मनाते हैं।

विराट कोहली को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी बधाई दी है। विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट पर बधाई देते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा के मैदान पर शानदार उपलब्धि के अलावा क्रिकेटरों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने की उनकी काबिलियत उनकी असली सफलता रही है।

याद रहे कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं। मोहाली में टीम इंडिया के पहले टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली 100वें टेस्ट मैच के मील के पत्थर पर पहुंच जाएंगे। विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है।

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए bcci.tv से कहा यह कितनी शानदार उपलब्धि है। मुझे याद है जब मैंने पहली बार उसके बारे में सुना था। हम 2007-8 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे जब मैंने पहली बार उसके बारे में सुना। सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को संबोधित करते हुए कहा कि तुम लोग मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया में टीम के कुछ खिलाड़ी थे जो आपके बारे में बात कर रहे थे,कि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना अच्छी बल्लेबाज़ी करता है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा इसके बाद हम भारत के लिए साथ साथ खेले, हालांकि यह लंबे समय तक नहीं हो सका लेकिन जो भी समय हमने साथ में बिताया उसे साफ था कि आप चीजें सीखने के लिए इच्छुक थे। आपने अपने खेल पर काम करना और बेहतर होना जारी रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles