दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ नहीं खेलेंगे कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ नहीं खेलेंगे कोहली विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद से जारी अटकलों का बाज़ार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर अब एक और खबर ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है कहा जा रहा है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज़ में भाग नहीं लेंगे।

भारतीय टीम को इसी सप्ताह 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए निकलना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका कि टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज खेलेंग । वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान कोहली के हाथों में नहीं हो जबकि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट कि कप्तानी से विराट कोहली पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

अब जो खबर आ रही है वह बेहद चौंकाने वाली है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में भाग लेने नहीं लेंगे। विराट कोहली से कप्तानी लेकर वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। टी-20 विश्व कप के बाद से ही विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी- 20 मैचों की सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच से भी आराम लिया था।

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी विराट कोहली ने नाम वापस ले लिया है। सवाल यह हो रहा है कि विराट कोहली ऐसा क्यों कर रहे हैं। कोहली के इस क़दम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भी मुश्किल बढ़ गई है।

बीसीसीआई के परेशानी का कारण यह भी है कि रोहित शर्मा हैमिस्ट्रिंग इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जा रहा है कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर है और उन पर दक्षिण अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है ।

बीसीसीआई के सामने संकट की घड़ी यह है कि उसने टीम इंडिया की वनडे सीरीज में कप्तानी को लेकर कोई निर्णय नही किया है। बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी तो ले ली है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व कौन करेगा ना अभी इसका कोई फैसला हुआ है ना ही टीम इंडिया के लिए उप कप्तान की घोषणा की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles