कपिल देव की कोहली को नसीहत, खेल मंत्री ने साधा निशाना

कपिल देव की कोहली को नसीहत, खेल मंत्री ने साधा निशाना भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच तथाकथित विवाद के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है।

कपिल देव ने इस बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ध्यान दें। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट मैच और इतने ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलना है।

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्हें वनडे टीम से हटाने से पहले बीसीसीआई ने उन्हें इस बारे में जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था तो उन्हें किसी ने भी यह करने से नहीं रोका।

याद रहे कि सौरव गांगुली ने कहा था कि जब विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही तो उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि चयनकर्ता अपना फैसला बताने के लिए बाध्य नहीं है। यह सही है कि चयनकर्ताओं ने विराट कोहली जितनी क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। कपिल देव के अनुसार सिलेक्टर्स से क्रिकेटरों को ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए और इन चीजों का मुझे नहीं लगता कि विराट की कप्तानी पर कोई असर पड़ने वाला है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और मेरा मानना है कि इन सब मामलों से आगे बढ़कर विराट कोहली को साउथ अफ्रीका दौरे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

कपिल देव के अनुसार किसी भी भारतीय खिलाड़ी का क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बोलना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मुझे कप्तानी से हटाया गया था तब काफी परेशानी हुई थी। इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है कि आप अपने देश के लिए खेल रहे हो।

वहीँ खेल मंत्री अनुराग कश्यप के एक बयान को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने भी विराट पर है निशाना साधा है। एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा था कि खेल से बड़ा कोई भी नहीं है। किस खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है । सही यही होगा कि वह इस पर जानकारी दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles