मुंबई, वानखेड़े पर बना इतिहास, एजाज़ पटेल ने चटकाए सभी 10 विकेट

मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम पर बना इतिहास, एजाज़ पटेल ने चटकाए सभी 10 विकेट भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एक और इतिहास का साक्षी बना।

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे हैं इस मैच में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं।

 

एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी 10 विकेट लेकर टीम इंडिया को 325 रन पर ऑल आउट कर दिया। कल के अपने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सुबह के सत्र में 64 रन जोड़ते हुए 2 विकेट गंवाए। एजाज़ पटेल ने लंच के बाद भारत के चारों विकेट झटका डाले और टीम इंडिया सिर्फ 40 रन ही जोड़ सकी।

सुबह के सत्र में रिद्धिमान साहा और अश्विन के विकेट लगातार गेंदों पर गिरने के बाद मयंक अग्रवाल 150 और अक्षर पटेल 52 की मदद से भारत ने अपना स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।

याद रहे कि एजाज पटेल से पहले टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा इंग्लैंड के जुमले कर और भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले कर चुके हैं।

भारतीय टीम ने भी अपने गेंदबाज़ों विशेष कर मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी के दम पर सस्ते में ही न्यूज़ीलैंड के 4 विकेट निकाल लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए वहीँ 1 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया है। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड 28 रन पर चार विकेट गँवा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles