सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण से लेकर श्रीसंत तक ने दी भज्जी को बधाई

सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण से लेकर श्रीसंत तक ने दी भज्जी को बधाई भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

सचिन तेंदुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण और श्रीसंत तक ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज को उनके 23 वर्षीय शानदार कैरियर के लिए बधाई दी है। हरभजन सिंह 2015 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन वह आईपीएल में लगातार खेलते रहे। टीम इंडिया में वापसी की कोई भी संभावना ना होने के बाद आखिरकार उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।

हरभजन सिंह ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा “हर चीज का अंत हम जरूर आता है। मैंने आज इस खेल को अलविदा कहा है जो मेरे लिए सब कुछ था। मैं उन सभी का धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे इस 23 साल के सफर को यादगार और खूबसूरत बनाया। हरभजन को साथी खिलाड़ियों और फैंस की ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं।

आईपीएल मैच के दौरान थप्पड़ विवाद के बावजूद श्रीसंत ने भी हरभजन को शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट लिखी “आप सिर्फ भारत के ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं। आपको जानना और आपके साथ खेलना एक गर्व करने वाला अनुभव है। स्पेल से पहले आपका गले मिलना हमेशा याद रहेगा। बहुत सारा प्यार।

@harbhajan_singh Ur gonna be the one of the best ever played cricket not just for india but in world of cricket..it’s a huge honour to know u and to have played with you b bhajjipa ….will always cherish the lovely hugs( lucky for me ) before my spells ) lots of love and respect pic.twitter.com/5IgYJk4HcD

— Sreesanth (@sreesanth36) December 24, 2021

वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी हरभजन के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए लिखा हरभजन सिंह से में पहली बार 1995 में नेट्स में मिला था। वक्त के साथ हमने कई शानदार यादें बनाईं। तुम एक शानदार टीम मैन थे। तुम्हारा टीम में होना मजेदार होता था। मैं वह खुशनुमा लम्हे कैसे भूल सकता हूं जब तुम ने अपने लंबे करियर में टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया। हमें गर्व है। कैरियर के दूसरे फेस के लिए शुभकामनाएं।

Bhajji! ?♥️ ?? pic.twitter.com/JSgNHm6z9R

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 24, 2021

लक्ष्मण ने हरभजन को शानदार कैरियर के लिए बधाई देते हुए लिखा ” मेरे करीबी दोस्त हरभजन सिंह को शानदार कैरियर की बधाई। ऑफ स्पिन के बादशाह, एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज, जिन्होंने भारत को कई शानदार जीत दिलाई। भविष्य के लिए बधाई हरभजन सिंह।

Hearty congratulations to my great mate @harbhajan_singh on a remarkable career! A tremendous exponent of off-spin, a gifted batsman and a true competitor who fashioned many a wonderful Indian victory. Best wishes for the future, Bhajji, go well! pic.twitter.com/xEMTpGBru3

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 24, 2021

याद रहे कि हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2001 में यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में किया था। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को अपना शिकार बनाते हुए हैट्रिक पूरी की थी। हरभजन सिंह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles