क्रिकेट: ऋषभ पंत के बाद एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेट: ऋषभ पंत के बाद एक और स्टाफ पॉजिटिव

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना का ख़ौफ़ बना हुआ है क्रिकेटर विकेटकीपर ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया के एक सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आ गई है.

बता दें कि भारतीय टीम में अब तक कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इन तीनों में एक ठीक हो चुका है

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के जिस सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका नाम दयानंद गरानी है, जो थ्रोडाउन एक्सपर्ट हैं. इसके बाद ऋद्धिमान साहा और बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

भारतीय टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इनमें से एक ठीक भी हो चुका है, जबकि ऋषभ पंत अभी भी आइसोलेशन में हैं.

बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे. लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है. दूसरे प्लेयर यानी ऋषभ पंत का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा. 18 जुलाई को आइसोलेशन में प्लेयर का दसवां दिन होगा.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles