भारत श्रीलंका सीरीज़ पर कोरोना का साया, फिर आगे बढ़ेगी तारीख़ कोरोना के कारण भारत श्रीलंका मैचों की तारीख एक बार आगे बधाई जा चुकी है। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से खेली जानी थी।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। श्रीलंका के खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद इसमें अब तक दो बार बदलाव किया गया है। पहले सूचना दी गई कि दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी। लेकिन आज बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक बयान देते हुए सचिव जय शाह ने कहा भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जुलाई से होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे श्रृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी क्योंकि मेजबान टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला आया है।
India-Sri Lanka ODI series to start by July 18, due to #COVID19 cases in the Sri Lankan camp: BCCI Secy Jay Shah to ANI
(Pic: Jay Shah Twitter) pic.twitter.com/1Af9xQ9vXD
— ANI (@ANI) July 10, 2021
भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय सीरीज के मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होंगे जबकि टी20 सीरीज की शुरूआत 25 जुलाई से होगी। सीमित ओवरों की सीरीज के सभी मैच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
शेड्यूल के अनुसार यह सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जी टी निरोशन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे चार दिन के लिए आगे खिसका दिया गया। श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड का दौरा करके लौटी है। जहां उसका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इंग्लैडं ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-0 से पटखनी दी थी। दोनों देशों के बीच तीसरा एकदिवसीय बारिश के चलते पूरा नहीं हुआ था।