सभी भारतीय खिलाडियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव,

सभी भारतीय खिलाडियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, तय समय पर होगा मैच

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में कोच और दूसरा स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया था जिसको देखते हुए टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे लेकिन अब एक अच्छी खबर आ रही कि मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद अंतिम मैच अपने तय समय पर ही शुरू होगा.

बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इस बीच टीम में कोरोना का एक और मामला सामने आ गया. असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित हो गए.

टीम में कोरोना के कई केस आने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब पांचवा टेस्ट मैच को कुछ आगे बढ़ाया जाएगा या फिर रद्द किया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों देशों के बोर्ड ने फैसला लिया है कि पांचवा टेस्ट पाने तय समय पर ही खेला जाएगा फिलहाल सभी खिलाड़ी इस समय अपने-अपने होटल के कमरों में आइसोलेशन में हैं

बता दें कि मैच रद्द होने की सूरत में ईसीबी की ओर से यह भी प्रस्ताव दिया गया था कि अगर मैच कल नहीं होता है, तो टीम अगले साल ये टेस्ट उस समय खेला जाएगा जब भारत सफेद गेंद की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा. हालांकि, बीसीसीआई के इसके लिए सहमत होने की संभावना नहीं है और अगर स्थिति यहां तक पहुंचती है तो मैच रद्द करने की मांग करेगा.

ग़ौर तलब है कि फिजियो योगेश परमार के संक्रमित होने के बाद आज टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन भी रद्द कर दिया गया. परमार से पहले टीम के मुख्य फिजियो नितिन पटेल भी संक्रमित पाए गए थे. दोनों फिजियो के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के फिजियो की मदद लेनी होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles