बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो हनुमा विहारी को बताया क्रिकेट की भी हत्यारा, जाने क्या है वजह

सिडनी टेस्ट को भारत की टीम ने ड्रा करने में सफल रही. भारत की ओर से आखिरी सत्र में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और अश्विन (Ashwin) ने डटकर बल्लेबाजी की और अपने विकेट को बचाए रखा, दोनों ने मिलकर 260 गेंदों से ज्यादा गेंद का सामना किया और मैच को ड्रा करना में अहम भूमिका निभाई. एक तरफ जहां भारतीय फैन्स मैच के ड्रा होने से खुश हुए तो वहीं सिंगर और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने विहारी की धीमी पारी की आलोचना की. लेकिन सुप्रियो का आलोचना करना खुद उनके लिए उलटा पड़ गया. दरअसल बाबुल ने अपने ट्वीट में हनुमा विहारी की आलोचना करते हुए विहारी शब्द को ‘बिहारी’ लिख दिया.

सुप्रियो ने ट्वीट किया और लिखा, ‘7 रन बनाने के लिए हनुमा ‘बिहारी’ ने 109 गेंदें खेली हैं, हनुमा ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है. इसके अलावा उन्होंने आगे ये भी लिखा कि, ‘मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है’.

सुप्रियो के इस ट्वीट पर क्रिकेटर ने अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल हनुमा ने ट्वीट पर रिप्लाई किया और अपने नाम की स्पेलिंग ठीक करते हुए हनुमा विहारी लिखा, फैन्स क्रिकेटर के इस जवाब से काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. खासकर बाबुल सुप्रियो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

वहीं, विहारी के रिप्लाई की फैन्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों ने अपने ट्वीट में विहारी को ऐसे लोगों से बात न करने की सलाह दी और साथ ही नजरअंदाज करने की बात कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles