भारत को हराकर छठी बार विश्व कप विजेता बना आस्ट्रेलिया

भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व विजेता बना आस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती तीन झटकों के बाद संभालते हुए ट्रैविस हेड ने शानदार शतक की बदौलत विश्व विजेता बना दिया। अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट का विश्व विजेता बन गया है।

भारत के 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती 3 झटकों के बाद संभलते हुए 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर वर्ल्ड कप जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रैविस हेड और मार्नस रहे। ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, वहीं मार्नस ने भी नाबाद 58 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो, सिराज ने एक और मोहम्मद शमी ने केवल एक विकेट लिया। पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बैटिंग की शुरुआत शानदार की और पहले ही ओवर में 15 रन बना दिए। लेकिन दूसरे ओवर में शमी ने बॉलिंग की और दूसरी ही बॉल पर वॉर्मर को आउट कर दिया। चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भी मार्श का विकेट लिया। इस तरह चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 41 रन बन चुके थे औऱ उसे जीत के लिए 200 रन और चाहिए थे। सातवें ओवर में बुमराह ने स्मिथ को LBW कर दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अब 194 रन चाहिए।

15 वें ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर ट्रेविस हेड ने छक्का मारकर ऑस्ट्रेलिया का रन रेट और बेहतर कर दिया और उस ओवर के बाद उसे जीत के लिए 154 रन और चाहिए थे। 27 ओवर आते-आते ऑस्ट्रेलिया के लबुशेंज और ट्रेविस हेड ने कई चौके मारकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी। 27वें ओवर में ट्रेविस हेड के 80 रन बन चुके थे। 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 162 रन बन चुके थे।

32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 240 रनों के जवाब में 173 रन बना दिए थे और उसके तीन ही खिलाड़ी आउट थे। बुमराह ने शुरू में दो विकटें लीं लेकिन उसके बाद उनकी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चौका मारते रहे। मोहम्मद शमी शुरू में ही एक विकेट ले पाए थे। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 32 ओवरों तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी थी।

36 वें ओवर में ट्रेविस हेड ने सिराज की गेंद पर छक्का मारकर अंतर को और कम कर दिया। तब तक ऑस्ट्रेलिया के 205 रन बन चुके थे। उसे जीत के लिए सिर्फ 35 रन और चाहिए थे। 37वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ट्रेविस हेड ने छक्का मार दिया।

ऑस्ट्रेलिया को अब हराना नामुमकिन हो चुका था। कुलदीप यादव ने 10 ओवर फेंके और सबसे ज्यादा 56 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। सबसे ज्यादा छक्के उनकी ही बॉल पर पड़े। हालांकि 42वें ओवर में ट्रेविस हेड सिराज की बाल पर 137 रन पर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम शुरुआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई। लेकिन बाद में जैसे ही टीम संभलती दिखी, विराट कोहली आउट हो गए। विराट ने अर्धशतक बनाया। केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के जाने के बाद फिर कोई खिलाड़ी जम नहीं सका। 35 ओवर में भारत ने 4 विकेट पर 173 रन बना लिए थे। शुरुआती ओवरों में भारत के विटेक गिरे।

हालाँकि, रोहित शर्मा ने तेज पारी की शुरुआत दी लेकिन तेज खेलने के प्रयास में ही वह कैच आउट हुए। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सस्ते में चलते बने। विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन अर्धशतक बनाकर कोहली भी चलते बने। कोहली के बाद आए रवींद्र जडेजा भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल भी आउट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles