विराट के बाद अब कोच शास्त्री की विदाई भी तय

विराट के बाद अब कोच शास्त्री की विदाई भी तय  काफी अटकलों के बाद टी-20 की कप्तानी से विराट की विदाई तय हो गई है।

विराट के बाद शास्त्री भी कोच पद पर नहीं रहेंगे। आईपीएल 2021 के बाद टी-20 विश्व कप खेला जाएगा जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्व कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा।

विश्व कप के बाद रवि शास्त्री भारतीय टीम के अगले कोच नहीं रहेंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने दोबारा भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभालने से मना कर दिया है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम भी इस पद के लिए काफी चर्चा में है लेकिन भारतीय टीम के कोच के बजाए वह एनसीए अध्यक्ष बने रहने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

ऐसे में टीम इंडिया के अगले को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है और कई दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं। रवि शास्त्री के लिए टी-20 विश्व कप उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। विश्व कप के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है।

आंकड़ों के अनुसार रवि शास्त्री का कार्यकाल कोई बुरा नहीं रहा है। उन्हें एक सफल कोच कहा जा सकता है लेकिन उनके रहते हुए भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने 43 टेस्ट मैच खेलते हुए 25 जीत हासिल की है जिसमें 2 बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। वनडे क्रिकेट की बात करें तो शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने 72 वनडे मैच खेलते हुए 51 में जीत दर्ज की है।

शास्त्री की कोचिंग में भारतीत टीम भले ही आईसीसी की कोई ट्रॉफी ना जीत पायी हो लेकिन 2019 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था।

रवि शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची हालाँकि यहाँ भी भारतीय टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और उसका यह ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles