T20 वर्ल्ड कप में बांटी जाएगी, 42 करोड़ रुपये की इनामी राशि

T20 वर्ल्ड कप में बांटी जाएगी, 42 करोड़ रुपये की इनामी राशि

आईपीएल के ख़त्म होने के कुछ ही दिन बाद यूएई में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बारे में ख़बरों का आना शुरू हो गई हैं आज का दिन भी भारतीय कंट्रोल बोर्ड के लिए भी अहम् है क्योंकि हो सकता है आज भारतीय कंट्रोल बोर्ड की चयन कमेटी दोबारा से वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने इसी बीच आईसीसी ने विजेता सहित बाकी टीमों को दी जाने वाली इनामी रकम का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि शुरू होने जा रही मेगा इवेंट में करीब 42 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी. टूर्नामेंट ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर के बीच तक चलेगा. चलिए बारी-बारी से बताते हैं कि किसे कितनी रकम मिलने जा रही है.

सेमीफाइनिस्ट को मिलेगा इतना पैसा
विश्व कप में अंतिम चार में हारने वाली दो टीमें भी मालामाल होने जा रही हैं. और चारों सेमीफाइनलिस्ट में से प्रत्येक को 3,00,52,600 करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे.

उपविजेता पाएगा इतना पैसा
अगर कहें कि फाइनल में हारने वाले खिलाड़ी भी करोड़पति होने जा रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. उपविजेता टीम को भारतीय रुपये के हिसाब से 6,01,05,200 रुपये इनाम में मिलेंगे

विजेता हो जाएगा मालामाल
जो भी विश्व कप जीतेगा, उसकी पिछले दिनों कोरोनाकाल में हुए नुकसान की भरपायी हो जाएगी. खिलाड़ियों को इनाम और बाकी वर्गों से इतना पैसा बरसेगा कि गिनते-गिनते थक जाएंगे. बहरहाल, आईसीसी खिताब जीतने वाली टीम को इनाम में 12,02,10,400 करोड़ रुपये देगी.

सुपर 12 में विजेता को बोनस
यह व्यवस्था साल 2016 विश्व कप में शुरू की गयी थी. और इस बार भी इसे बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. सुपर-12 ग्रुप में हर मैच जीतने वाली टीम को बोनस के रूप में 30,05,260 भारतीय रुपये इनाम में दिए जाएंगे. इसे एक तरह से प्रोत्साहन राशि कहा जा सकता है. सुपर-12 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं.

इन्हें भी नहीं होना पड़ेगा निराश
ऐसी आठ टीमें जिनका अभियान सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो जाएगा, उन्हें भी पैसों के लिहाज से निराश नहीं होना पड़ेगा. और इस स्टेज से घर लौटने वाली प्रत्येक टीम को स्वत: ही 52,59,205 रुपये इनाम में दिए जाएंगे. इसके अलावा पहले राउंड में जीतने वाली हर टीम को भी प्रत्येक मैच जीत के लिए 30,05,260 रुपये इनाम में मिलेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles