बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने आईसीसी (ICC) द्वारी जारी ताज़ा गेंदबाजी रैंकिंग में कमाल कर दिया है. हसन गेंदबाजी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बात दें कि टॉप-2 में पहुंचने वाले हसन तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का गौरव भी प्राप्त कर लिया है. बांग्लादेश के इस ऑफ स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ (BAN vs SL) पहले वनडे और दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की जिसका ईनाम उन्हें मिला है.
बांग्लादेश के गेंदबाद हसन ने पहले वनडे में 4 और दूसरे वनडे में 3 विकेट लिए और बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई. हसन अबतक दोनों वनडे को मिलाकर हसन ने 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
बता दें कि बांग्लादेश ने दूसरा वनडे मैच डकबर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 28 मई को खेला जाएगा. वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं.
रिपोर्ट के अनुसार भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में 5वें नंबर पर हैं. वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में रहने वाले बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.