अचानक जीमेल और यूट्यूब ने काम करना किया बंद, यूज़र्स परेशान

दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सेवा जीमेल सोमवार शाम पांच बजकर कुछ मिनट पर ठप पड़ गई साथ ही यू-ट्यूब और सहित गूगल के तमाम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया. गूगल की मैसेजिंग सर्विस हैंगआउट भी ऑफलाइन दिखाई दे रहा है. इससे दुनिया भर में लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी परेशानी बयान की.
आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे. लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे थे. इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे थे.

गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान गूगल सर्च इंजन (google.com) लगातार काम कर रहा था. लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद सर्वर डाउन होने से गूगल के ऐप्स में यह दिक्कत आई थी.

इस बीच यू-ट्यूब टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. टीम यू-ट्यूब नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है,

“हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं – हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles