सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से इस्तीफे की उठी मांगी ट्रेंड कर रहा है #नरेंद्र_तोमर_इस्तीफा_दो

केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) आज सोमवार और तेज हो गया है. नवंबर महीने के अंत से दिल्ली के बॉर्डर पर डेट हजारों किसानों की एक दिन की भूख हड़ताल (Hunger Strike) शुरू हो गई है.एक हफ्ते के भीतर किसानों का यह दूसरा देशव्यापी प्रदर्शन होगा. इससे पहले, पिछले मंगलवार को किसानों ने ‘भारत बंद‘ का आह्वान किया था. विभिन्न राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया था. सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बावजूद, किसानों का कहना है कि जब तक नए कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ट्विटर पर भी आज सुबह से #नरेंद्र_तोमर_इस्तीफा_दो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है इस हैशटैग पर अब तक ६० हज़ार ट्वीट हो चुके है सभी ट्विटर यूज़र कृषि कानून नरेंद्र तोमर से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles