बक़रीद को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

बक़रीद को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

21 जुलाई को पूरे देश में बक़रीद का त्योहार मनाया जाएगा, Covid-19 महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बक़रीद से संबंधित अधिकारियों के नाम फ़रमान जारी कर दिया है, सोमवार को होने वाली मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बक़रीद के त्योहार पर प्रदेश में इससे संबंधित सभी ज़रूरी बंदोबस्त किए जाएं, केवल यही नहीं बक़रीद के मौक़े पर Covid-19 के नियमों का ख़ास ध्यान रखने की बात भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर कही।

सोमवार को TEAM-9 के साथ होने वाली मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बकरा ईद को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं, योगी आदित्यनाथ ने Covid-19 वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए बक़रीद पर एक जगह पर 50 लोगों तक जमा होने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने मीटिंग में आए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के चलते होने वाले सभी कार्यक्रमों के दौरान साफ़ सफ़ाई का ख़ास ख़्याल रखा जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बक़रीद के मौक़े पर किसी प्रकार के प्रतिबंधित जानवरों जैसे ऊंट, गाय की क़ुर्बानी पर पाबंदी लगाई है, इसके लिए अधिकारियों को ख़ास आदेश दिया है और इस पर कड़ी नज़र बनाए रखने को कहा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक जगहों पर जानवरों की क़ुर्बानी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, उन्होंने कहा कि जानवरों की क़ुर्बानी के लिए सार्वजनिक जगहों के बजाए चिन्हित जगहों या निजी परिसरों का ही इस्तेमाल किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles