राहुल गांधी ने अचानक अंबानी और अडानी की बात करना बंद क्यों कर दिया?’: पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के प्रचार को लेकर पीएम मोदी आज (8 मई) तेलंगाना के करीमनगर पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने तेलंगाना की जनता के सामने कांग्रेस से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि ऐसा क्या हो गया कि शहजादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है। क्या उनके यहां टेंपो में भरकर माल पहुंचा है। पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस पिछले पांच सालों से सुबह उठकर माला जपने लगती थी कि हमने काले धन के पैसे लिए हैं।
पीएम के इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने फिर से ‘अडानी-मोदी संबंध’ को लेकर मोर्चा खोल दिया है। प्रियंका गांधी से लेकर पवन खेड़ा तक ने राहुल के हाल के बयान गिनाए। इसके साथ ही कांग्रेस ने फिर से उस अभियान को छेड़ दिया है जिसमें राहुल सवाल पूछते रहे थे कि ‘मोदी का अडानी से रिश्ता क्या है?’ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ‘नरेंद्र मोदी ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं- अडानी-अंबानी बोरे में भर-भरकर काला धन देते हैं। आखिरकार राहुल गांधी जी ने पीएम मोदी को भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर मजबूर कर दिया।’
पीएम मोदी ने ये आरोप तब लगाए हैं जब राहुल ने उन नीतियों को लेकर लगातार केंद्र और प्रधानमंत्री पर हमला किया है। उन्होंने एक दिन पहले भी अडानी को लेकर हमला किया था। मंगलवार को झारखंड में एक चुनावी रैली में राहुल ने आदिवासियों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व की ज़रूरत बताई और कहा, ‘भाजपा कहती है कि आप वनवासी हैं और वे सारी वन भूमि अडानी को दे देते हैं।’
प्रधानमंत्री के हमले के बाद प्रियंका गांधी ने रायबरेली में कहा, ‘आज नरेंद्र मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं। सच्चाई ये है- राहुल गांधी जी हर दिन अडानी की बात करते हैं, वे रोज अडानी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं। राहुल गांधी जी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ है। नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया। नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें..।’