जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसको षड्यंत्र करके फंसा दिया जाता है: आप सांसद
आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जिस तरीके से महुआ मोइत्रा को निष्कासित किया गया है, पूरी जो प्रक्रिया है उस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है। जो भी व्यक्ति केंद्र सरकार के खिलाफ प्रखर होकर आवाज उठाता है, उसको किसी न किसी प्रकार से षड्यंत्र करके फंसा देते हैं।
संदीप पाठक ने आगे कहा कि इसका ज्वलंत उदाहण संजय सिंह के केस में दिख जाएगा। महुआ मोइत्रा भी उसी प्रखर तरीके से लोकसभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ और जो जनता से संबंधित मुद्दे हैं उनको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाती थीं। जिस भी दिन से ये मुद्दा शुरू हुआ, उस दिन से किसी के मन में ये संदेह नहीं था कि इसका अंत में परिणाम क्या आने वाला है। सबको ये पता था कि अंत में इनको महुआ मोइत्रा) निष्कासित करेंगे।
आप सांसद ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी इस देश की व्यवस्था को खत्म करने पर लगी हुई है। जो व्यवस्थाएं हैं जिस पर प्रजातंत्र चलती है, उसे वो धीरे-धीरे करके खत्म करते जा रहे हैं। महुआ मोइत्रा कोई साधारण नहीं थीं, लाखों लोगों ने उन्हें वोट देकर संसद में भेजा था। जो भी हुआ वो सही नहीं हुआ।
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। उनके निलंबन को कांग्रेस सहित कई प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने ग़लत बताया है।