जहां-जहां गया सिर्फ एक स्वर है, फिर एक बार मोदी सरकार: पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। आज यहां उनकी 4 रैली है। सबसे पहले वह बेलगावी में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक के सभी वोटर का अभिनंदन कर्नाटक में जहां-जहां गया सिर्फ एक स्वर सुनाई देता है फिर एक बार मोदी सरकार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और INDIA अलायंस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि देश के आजाद होने के दूसरे दिन ही प्रभु राम का मंदिर बनाने का निर्णय होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया, लेकिन अंसारी परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी इस बात के लिए कोर्ट में लड़ाई की और कहा कि यहां राम मंदिर नहीं बाबरी मस्जिद थी, लेकिन जिस दिन कोर्ट का फैसला आया, उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है और अंसारी ने मुसलमान होने के बाद भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इसमें शिरकत की, ये फर्क होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ”बैंगलुरू में इनके आते ही कैफे में ब्लास्ट हुआ, और ये कहते हैं कि गैस का सिलेंडर फटा है। वायनाड में पीएफआई के समर्थन के एक वोट के लिए किया गया। कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई जैसे संगठनों की मदद ली है। दिल्ली में एक आतंकी घटना घटी थी तो कांग्रेस की नेता आंसू बहा रही थी। एक जमाना था कि पड़ोस से आए दिन आतंकी एक्सपोर्ट होते थे, लेकिन अब सर्जिकल स्ट्राइक होती है। ये नया हिन्दुस्तान है, ये घर में घुसकर मारेगा।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस का मकसद यही था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी पता नहीं चले। नवाबों ने, सुल्तानों ने, बादशाहों ने हमारे मंदिरों को लूटा, लेकिन हमारे शहजादे ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। लोग पूछ रहे हैं कि तुष्टिकरण के लिए आपका और कितना पतन होगा। शहजादे कह रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो वे एक्स-रे करेंगे। वे ढूंढ के निकालेंगे कि आपके पास क्या है। अगर ज्यादा है तो उसे अपने वोट बैंक को दे देंगे।