यूएस: नए सर्वे में कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त

यूएस: नए सर्वे में कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त

वाशिंगटन: अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को बाहर करने के बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हो गई हैं, जहां उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से होगा। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट पार्टी का हर वरिष्ठ नेता उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा हैं। इससे हैरिस की स्थिति दिनोंदिन मजबूत हो रही है। कमला हैरिस बनाम ट्रंप के बीच यह मुकाबला होने के बाद अमेरिका की सर्वे एजेंसियों ने चुनावी परिणाम को लेकर दिलचस्प आंकड़ा जारी किया है। नये चुनावी सर्वे में हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो फीसदी की बढ़त दिखाई गई है।

अभी तक जहां डोनॉल्ड ट्रंप जो बाइडेन से चुनावी सर्वे में आगे चल रहे थे, वहीं अब वह कमला हैरिस के प्रतिद्वंदी बनने के बाद मामूली रूप से पिछड़ गए हैं। अगर गिरावट का यह दौर जारी रहता है तो यह ट्रंप के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। इस बीच ट्रम्प की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उनका कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनसे मिलने का समय मांगा है। ट्रम्प का यह बयान रणनीतिक है, क्योंकि अमेरिका में यहूदी लॉबी बहुत मजबूत है। ट्रम्प ने उनका समर्थन पाने के लिए यह बयान दिया है।

बता दें कि रॉयटर्स/इप्सोस पोल के मुताबिक, हैरिस ने ट्रंप पर दो अंकों की बढ़त बना रखी है। यानी ट्रंप अब 44 प्रतिशत से घटकर 42 पर आ गए हैं। बाइडेन द्वारा रविवार को चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा किए जाने के दो दिन बाद यह सर्वे आयोजित किया गया था। वहीं पिछले सप्ताह के सर्वेक्षण में 59 वर्षीय हैरिस और 78 वर्षीय ट्रम्प 44 प्रतिशत के साथ बराबरी पर थे। मगर अब हैरिस उनसे आगे निकल गई हैं। मंगलवार को जारी एक अन्य सर्वेक्षण में रिपब्लिकन ध्वजवाहक ट्रम्प से मामूली अंतर से पीछे हैं। नए सर्वेक्षण दोनों रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाद हुए, जहां ट्रम्प ने औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार कर लिया और बाइडेन ने खुद को इस दौड़ से अलग कर लिया।

हालाँकि, रॉयटर्स के मुताबिक पोलस्टर टोनी फैब्रीज़ियो का कहना है कि हैरिस की लोकप्रियता में कोई भी बढ़ोतरी अल्पकालिक है, वो ज्यादा दिन बरकरार नहीं रहने वाली। बहरहाल, सर्वे में यह महत्वपूर्म तथ्य भी सामने आया कि 56% मतदाता हैरिस को ट्रम्प की तुलना में मानसिक रूप से अधिक तेज़ मान रहे हैं। जबकि ट्रम्प को 49% मतदाताओं ने मानसिक रूप से तेज माना है। इसका आशय यह है कि जो मानसिक रूप से तेज बुद्धि का होगा, वो सही फैसले लेगा। डेमोक्रेट्स समर्थक मतदाताओं ने स्पष्ट कहा है कि कमला हैरिस ही ट्रम्प के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles