उद्धव ठाकरे ने वक्फ विधेयक को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वक्फ विधेयक को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगियों द्वारा मुसलमानों के लिए दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तक को शर्मिंदा कर देगी।
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा वक्फ विधेयक के ज़रिए मुसलमानों के नाम पर दिखावे की राजनीति कर रही है, जबकि असल मंशा वक्फ की जमीनें छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपने की है।
ठाकरे ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर भाजपा की चिंता इतनी बनावटी है कि इससे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना भी शर्मिंदा हो जाएंगे। ठाकरे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह एक तरफ तो धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज की संपत्तियों पर नजर गड़ाए हुए है।
उन्होंने लोकसभा में विधेयक पारित होने पर कहा कि सरकार ने आधी रात के बाद बहुमत के बल पर यह विधेयक पास करवा लिया, जो यह दर्शाता है कि उसमें इस विषय पर खुली बहस से बचने की प्रवृत्ति है। बुधवार को हुए मतदान में 288 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में और 232 ने विरोध में मतदान किया।
ठाकरे ने भाजपा के हिंदू-मुस्लिम एजेंडे को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जब केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है, चीज़ें उनके मुताबिक़ चल रही हैं, तो फिर बार-बार हिंदू-मुस्लिम मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है?” उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि अगर वह मुसलमानों को इतना नापसंद करती है तो अपने झंडे से हरे रंग को भी हटा दे।