मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 6 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 6 लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर। एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार के निकट एक तेज रफ्तार सियाज कार पीछे से 22 टायरा ट्रक में जा घुसी। हादसा होता ही कार सवार दोस्तों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव कार बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस के अनुसार दिल्ली मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। यहां छपार के निकट सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के मुताबिक, सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी। राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में कार सवार 6 लोगों की जान चली गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ट्रक के नीचे से कार को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।

पुलिस का कहना है कि मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं, सभी आपस में दोस्त थे। मृतकों में शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व एक अन्य दोस्त है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वहीं युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles