मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 6 लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर। एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार के निकट एक तेज रफ्तार सियाज कार पीछे से 22 टायरा ट्रक में जा घुसी। हादसा होता ही कार सवार दोस्तों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव कार बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार दिल्ली मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। यहां छपार के निकट सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के मुताबिक, सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी। राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में कार सवार 6 लोगों की जान चली गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ट्रक के नीचे से कार को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।
पुलिस का कहना है कि मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं, सभी आपस में दोस्त थे। मृतकों में शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व एक अन्य दोस्त है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वहीं युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा