सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने में न हो देरी: सीएम योगी

सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने में न हो देरी: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरने का आदेश जारी किया। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कतई भी देरी न की जाए।

सीएम योगी ने सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के साथ विभागवार बैठक की। इस दौरान सीएम ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम ने कहा कि विभागों में मानव संसाधन का अभाव कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। नियुक्तियों में देरी से ने केवल बैकलॉग बढ़ता है, बल्कि युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप अवसर भी नहीं मिलता। इसलिए यह आवश्यक है कि हर विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाए।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश में लिखा है कि शासन ने इस संबंध में समय-समय पर निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने विभागों को शासन स्तर, विभागाध्यक्ष, निदेशालय, मंडल व जिला स्तर पर रिक्त पदों को भरे जाने के लिए जल्द प्रक्रिया पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी लिखा है निकट भविष्य में जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन रिक्त होने वाले पदों के लिए भी चयन की कार्यवाही पूरा करा ली जाए।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव के निर्देश का स्वागत किया है। परिषद अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 28 अक्टूबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में रिक्त पदों को तत्परता से भरने पर सहमति बनी थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागों में ग्राम/नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक प्रत्येक संवर्ग की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक रिक्तियों की स्थिति स्पष्ट की जाए। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के माध्यम से सभी विभागों में रिक्तियों/ प्रचलित नियुक्ति प्रक्रिया और आवश्यक मानव संसाधन की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है। नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व आरक्षण नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles