जो भगदड़ हरियाणा में है, वही पूरे देश में होने जा रही है: कांग्रेस

जो भगदड़ हरियाणा में है, वही पूरे देश में होने जा रही है: कांग्रेस

चंडीगढ़। हरियाणा में जारी सियासी उलटफेर और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के टूटने पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा है। इसके साथ ही हरियणा में नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ हो गया है। इन सब के बीच कांग्रेस के वरीय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वक़्त है बदलाव का। जो भगदड़ आज हम हरियाणा में देख रहे हैं, वो किसान, नौजवान व पहलवान के दबाव में हो रही है और यही देश में भी होने जा रहा है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन में लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर दरार पैदा होने की अटकलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।

जयराम रमेश का ये पोस्ट उस वक्त आया है जब हरियाणा में नए सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है। हांलाकि हरियाणा का सीएम कौन होगा मनोहर लाल खट्टर सीएम बने रहेंगे या किसी और की ताजपोशी होगी इस पर सस्पेंस ख़त्म हो चुका है, तो दूसरी तरफ जेजेपी में भी टूट की बातें कही जा रही हैं।

उन्होंने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है…यह सब जो हो रहा है उसी के दबाव में हो रहा है। जो भगदड़ आज हम हरियाणा में देख रहे हैं, वो किसान, नौजवान व पहलवान के दबाव में हो रही है और यही देश में भी होने जा रहा है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जो हो रहा है वो जनभावना के दबाव में हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles