वरुण गाँधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज़

वरुण गाँधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज़

भाजपा सांसद वरुण गांधी किसानों को लेकर लगातार अपनी ही सरकार पर करारा प्रहार करते हुए दिखाए दे रहे हैं इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने उनके ‘स्वागत’ पोस्टर लगा दिए हैं.

बता दें कि वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. ऐसे में यूपी के प्रयागराज में कांग्रेस नेताओं ने कुछ पोस्टर्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.

बता दें कि वरुण गांधी के स्वागत पोस्टर में लिखा है, ‘दुःख भरे दिन बीते रे भइया अब सुख आयो रे.’ इसमें वरुण गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी फोटो है. नीचे इरशाद उल्ला और बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर लगी है. दोनों को ही कांग्रेस का वरिष्ठ नेता बताया गया है.

ग़ौर तलब है कि वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार पार्टी लाइन से कुछ हटकर बयान दे रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर हिंसा मसले पर भी सीएम योगी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग उठाई थी.

इसके अलावा लखीमपुर खीरी में हुई घटना का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था साथ ही उन्होंने यूपी सीएम को किसानों की विभिन्न मांगों के संबंध में भी पत्र लिखा था.

क्या वरुण गांधी और भाजपा नेतृत्व के बीच दूरियां बढ़ गई हैं? इन अटकलों को भाजपा के एक ताजा फैसले ने भी हवा दी थी जो कि लखीमपुर पर वरुण के बोलने के बाद लिया गया था. इसमें वरुण गांधी के साथ-साथ उनकी मां मेनका गांधी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया था.

हालांकि, इसपर वरुण गांधी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन किसानों के समर्थन में ट्वीट करना उन्होंने जारी रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles