कुछ लोग सावन में मटन, नवरात्र में नॉनवेज खा रहे हैं: पीएम मोदी

कुछ लोग सावन में मटन, नवरात्र में नॉनवेज खा रहे हैं: पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी और लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं, इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बनाते हैं और जारी करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता देशभर के मेरे परिवारजनों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में जुटे हैं। ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता आरोपी के घर मटन खाते हैं। यही नहीं, इसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। वोट बैंक के लिए इनकी मुगलिया सोच को देशवासी कभी माफ नहीं करने वाले!’

देश का कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता, ना ही ये मोदी किसी को नहीं रोकता है। सबकी स्वतंत्रता है, वेज खाएं या नॉन वेज खाएं। ये लोग वीडियो जारी कर देश के लोगों को चिढ़ाते हैं। ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं और अपना वोट बैंक पक्का करना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन लोगों की मंशा कुछ और है। जब मुगल आक्रमण करते थे तो उनको राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था। जब तक मंदिर तोड़ते नहीं थे, जब तक श्रद्धा… का क़त्ल नहीं करते थे तब तक उनको संतोष नहीं होता था। उनको इसी में मजा आता था।

प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने का एक वीडियो सामने आया है। इसको तूल देने की कोशिश की गई। बीजेपी ने कहा है कि ये नवरात्र में मछली खाकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचा रहे हैं।’ बीजेपी द्वारा कहा गया है कि राजद नेता ने सनातन के मूल्यों का अपमान किया है और नवरात्रि के दौरान मांसाहार खाकर तुष्टिकरण की राजनीति की है।

पीएम ने ये भी कहा कि मुझे पता है कि मेरे ये सब कहने के बाद वो गालियों की बौछार लेकर मेरे पीछे पड़ जाएंगे। मैं कहना नहीं चाहता हूं, लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए मेरा ये दायित्व है इसलिए बोलता हूं।

7 महीने पहले सावन में राहुल गांधी को लालू यादव ने मटन बनाना सिखाया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में वे मटन की सीक्रेट रेसिपी के साथ-साथ राजनीति के गुर भी लालू यादव से सीखते नजर आ रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने लालू परिवार संग न सिर्फ बिहारी मटन का स्वाद चखा था, बल्कि इसे बनाया भी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles