रूस ने 85 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा किया

रूस ने 85 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा किया

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना और तोपखाने ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर हमला किया है। बयान के अनुसार, रूसी सेना ने 137 विभिन्न क्षेत्रों में यूक्रेन के सैन्य अड्डों और सैनिकों के जमावड़ों को निशाना बनाया। इन हमलों में रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने 85 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है।

रूसी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि फ्रांस निर्मित “हैमर” गाइडेड बम और अमेरिका निर्मित हाइमर्स मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम से दागे गए 10 रॉकेट भी रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिए।

इसके साथ ही, रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। मंत्रालय के अनुसार, रूस के सैन्य अभियान के आरंभ से अब तक कुल 652 यूक्रेनी विमान, 283 हेलीकॉप्टर, 40,480 ड्रोन, 590 वायुरक्षा मिसाइल सिस्टम, 20,539 टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहन, 1,509 मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम, 20,630 फील्ड गन और मोर्टार, और 30,305 विशेष सैन्य वाहन नष्ट कर दिए गए हैं।

रूस का यह दावा ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। रूस ने यह भी कहा कि उसके हालिया हमलों का मुख्य लक्ष्य यूक्रेन के सैन्य अड्डों की कार्यक्षमता को कमजोर करना और युद्ध क्षेत्र में अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इन दावों का उद्देश्य न केवल अपनी सैन्य ताकत को उजागर करना है, बल्कि यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों पर दबाव भी बनाना है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी इस युद्ध ने क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक राजनीति पर गहरा प्रभाव डाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles