दस वर्ष पूरे होने पर महिला आरक्षण की याद आई: डिंपल यादव

दस वर्ष पूरे होने पर महिला आरक्षण की याद आई: डिंपल यादव

महिला आरक्षण पर डिंपल यादव ने कहा कि जब सरकार के 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं तो उन्हें महिला आरक्षण की याद आ रही है। उन्होंने सवाल पूछा कि जनगणना कब होगी ? सरकार जाति जनगणना कराएगी या नहीं कराएगी ? परिसीमन कब होगा क्योंकि उसके बाद ही आरक्षण लागू करने की बात कही गई है।

डिंपल यादव ने महिला आरक्षण के बिल में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग करते हुए सभापति से यह भी अनुरोध किया कि वह सत्ता पक्ष के सांसदों को कहें कि जो सांसद अब इस सदन के सदस्य नहीं हैं, उनका नाम नहीं लें।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई राजनीतिक दलों ने आपसी मतभेद को दरकिनार कर लोकसभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023 (128वां संविधान संशोधन) का लोकसभा में समर्थन किया है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा में बोलने के लिए खड़ी हुई सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सपा का हमेशा से स्टैंड रहा है कि महिला आरक्षण में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को भी मौका मिले।

उन्होंने कहा कि जब इस सरकार को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं, तब उन्हें महिलाओं की याद आई है, आखिर क्यों? डिंपल ने पूछा कि आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा या नहीं लागू हो पाएगा? वहीं, विधानसभा के जो चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें ये लागू हो पाएगा या नहीं हो पाएगा।

समाजवादी पार्टी ने इसे चुनाव से ठीक पहले लाने और इसमें ओबोसी कोटा फिक्स न करने को लेकर सवाल उठाया है. सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। अगर इन्हें महिला आरक्षण बिल लाना था तो ये पहले ला सकते थे। ये इसे आखिरी साल में ला रहे हैं, जब चुनाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles