महुवा के ख़िलाफ़ कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय बीजेपी उम्मीदवार

महुवा के ख़िलाफ़ कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय बीजेपी उम्मीदवार

कोलकाता: कैश फॉर क्वेरी में फंसी तृणमूल कांग्रेस की निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अब बीजेपी ने सबसे बड़ा दांव चल दिया है। पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ रही महुआ माेइत्रा के सामने बीजेपी ने वहां की रानी मां अमृता रॉय को उतारने की तैयारी कर ली है। 20 मार्च को अमृत रॉय बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्होंन बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इसके बाद बीजेपी बंगाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महाराज कृष्ण चंद्र रॉय के परिवार की सदस्य कृष्णानगर की रानीमा श्रीमती अमृता रॉय मोदीजी के हाथ को मजबूत करने और पश्चिम बंगाल में सुशासन स्थापित करने के वादे के साथ भाजपा परिवार में शामिल हो गई हैं।

कृष्णानगर सीट से टीएमसी की महुआ मोइत्रा 2019 में बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे से करीब 63 हजार वोटों से जीती थीं। लेकिन, नादिया राजघराने की सदस्य अगर उनके सामने होंगी तो टीएमसी की तेज-तर्रार नेता की मुसीबत बढ़नी तय है। वैसे भी सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने के मामले में उनकी संसद सदस्यता छिन चुकी है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 111 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो टीएमसी की महुआ मोइत्रा को टक्कर देंगी। यह सीट पश्चिम बंगाल की अहम सीटों में से एक है। बीजेपी के इस फैसले को महुआ मोइत्रा के खिलाफ तुरुप का इक्का माना जा रहा है।

अमृता रॉय महाराजा रुद्र चंद्र रॉय और कृष्णचंद्र रॉय के नादिया राज परिवार के 39वें वंशज सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं। सौमिष चंद्र रॉय एक एयरलाइंस के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। जबकि, उनके बेटे मनीष कलकत्ता हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles