तेलंगाना में रंग ला सकती है राहुल प्रियंका की मेहनत, ओवैसी बन सकते हैं किंगमेकर
कांग्रेस की कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में सरकार बनती दिख रही है। चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा में बहुमत के आंकड़ों को छूती नजर आ रही है। तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें हैं यहां बहुमत पाने के लिए 60 सीटें चाहिए।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद गुरुवार की शाम विभिन्न चुनावी सर्वे सामने आये हैं। तेलंगाना में गुरुवार को ही मतदान हुआ है। कई एग्जिट पोल सर्वे बता रहे हैं कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन सकती है।
इंडिया टीवी – सीएनएक्स का सर्वे बताता है कि कांग्रेस को तेलंगाना मं 63 से 79 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीआरएस को 31 से 47 सीटें मिल सकती हैं। तीसरे स्थान पर एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें और भाजपा को 2 से 4 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है।
जन की बात के एग्जिट पोल सर्वे में बताया गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 48 से 64 सीट मिलने की उम्मीद है जबकि बीआरएस को 40 से 55 सीटें मिल सकती है। सर्वे बताता है कि एआईएमआईएम को 4 से 7 सीटें और भाजपा को 7 से 13 सीटें आ सकती हैं।
न्यूज-24 टूडेज चाणक्य के सर्वे में भी कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। यह सर्वे कहता है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 71 सीट और बीआरएस को 33 सीटें मिलने का दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि एआईएमआईएम को 0 सीटें और भाजपा को 7 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है।
रिपब्लिक टीवी – मैट्रिज के सर्वे में बीआरएस को जहां 46 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं कांग्रेस को 58 से 68 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। यहां भाजपा को मात्र 4 से 9 सीटें और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
टाइम्स नॉउ- इटीजी का एग्जिट पोल कहता है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 60 से 70 सीटें मिल सकती है। वहीं बीआरएस को 37 से 45 सीटें मिल सकती हैं। जबकि भाजपा को 6 से 8 सीटें और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं।
टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट का सर्वे कहता है कि बीआरएस को 48 से 58 सीटें और कांग्रेस को 49 से 59 सीटें मिल सकती हैं। वहीं भाजपा मात्र 5 से 10 सीटें और एआईएमआईएम 6 से 8 सीटें मिल सकती है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।ऐसे में ओवैसी किंगमेकर बनने की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में बीआरएस ने 119 सीटों में से 88 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद सरकार बनाई थी।
तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उन्होंने राज्य में किंगमेकर के रूप में उभरने का टारगेट बनाया है और उनकी पार्टी राज्य में किंगमेकर की भूमिका निभाएगी। साथ ही साथ ये भी दावा किया था उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति का एक राजनीतिक विकल्प है ।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा