पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं: राहुल गांधी

पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं: राहुल गांधी

गाजियाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम देश की सबसे बड़ी एक्सटॉर्सन स्कीम है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हर बात झूठी निकली है। वह सिर्फ भ्रष्टाचारियों का गोदाम बनकर रह गई है। लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका होगा, जब राहुल-अखिलेश मंच साझा कर रहे हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक सफाया होने वाला है। आज किसान दुखी है, युवा परेशान है. बीजेपी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुना होगी, लेकिन न तो आय दोगुना हुई और न ही युवाओं को रोजगार मिला. बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की हर बात झूठी है। बीजेपी की तरफ से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। बीजेपी ने सारे वादे ही झूठे किए हैं।

गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के लिए वोट मांगने पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी में हुए पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया। सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। बीजेपी लूट और झूठ की पहचान बन गई है। पार्टी का एक ही नारा है-लूट और झूठ। यूपी में 10 पेपर लीक हुए हैं। इसकी वजह से लाखों युवाओं पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जनता को सावधान रहना है, तभी बीजेपी का सफाया होगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने इलेक्टोरल बॉन्ड से लेकर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं के मुद्दे पर भी पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया है। बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन चुकी है। यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां डबल इंजन की सरकार है, मगर अब डबल इंजन सरकार के होर्डिंग से नेता गायब हो रहे हैं। जो नेता होर्डिंग पर बच गए हैं, वो भी चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की राहुल गांधी और हम एक साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरे यूपी और देश के माहौल बदलने जा रही है। आज गाजियाबाद में बैठे है इस बार बीजेपी गाजियाबाद से गाजिपुर साफ हो रही है। बीजेपी ने झूठ बोला है। ना किसानों की आय दोगूनी हुई, ना युवाओं को रोजगार मिला। इलेट्रॉल बॉड ने इनका बैंड बजा दिया है। बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि आजकल चुनाव में मुद्दे बेहद ही अलग देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी खेल आयोजन करवाएगी। कुछ लोगों को अंतरिक्ष में भी भेजेगी लेकिन, जरूरी मुद्दे, जिसमें रोजगार, किसानों की आय, गरीबों का विकास ये सब कहां है। राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में गरीब के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन हम करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश रही है, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने बताया कि इस समय देश के चुनाव में तीन बड़े मुद्दे हैं। इसमें बेरोजगारी, महंगाई और भागेदारी शामिल है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम जितनी भी सफाई दें वो भ्रष्टाचार के चैम्पियन हैं। बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *