हमारा लक्ष्य, तेलंगाना में बीआरएस को हराना और दिल्ली में बीजेपी की हवा निकालना: राहुल

हमारा लक्ष्य, तेलंगाना में बीआरएस को हराना और दिल्ली में बीजेपी की हवा निकालना: राहुल

राजस्थान चुनाव कल समाप्त हो गया। कांग्रेस पार्टी ने अब तेलंगाना में अपनी पूरी उर्जा झोंक दी है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता तेलंगाना चुनावी सभाएं कर रहे हैं। राहुल और प्रियंका यहां केसीआर, पीएम मोदी और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला कर रहे हैं।

राहुल गांधी इन दिनों चुनावी सभाओं में काफी आक्रामक भी दिख रहे हैं। इस दौरान विरोधी नेताओं पर निजी हमले करने से भी वे परहेज नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, एमआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने एक चुनावी सभा में भाजपा, केसीआर और ओवैसी के मिले होने का आरोप लगाया। कहा कि पीएम मोदी के दो यार ओवैसी और केसीआर। केसीआर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रधानमंत्री रहें और नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि केसीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहें। उन्होंने कहा कि पहले यहां बीजेपी के लोग छाती फुला कर आएं। कांग्रेस पार्टी ने 4 महीने में उनकी हवा निकाल दी। आज तेलंगाना में बीजेपी नजर ही नहीं आ रही।

उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है तेलंगाना में बीआरएस को हराना और दिल्ली में बीजेपी की हवा निकालना। ये दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं। उनका तीसरा दोस्त एमआईएमआईएम है। राहुल गांधी ने यहां आरोप लगाया कि हम असम में बीजेपी से चुनाव लड़ते हैं वह बीजेपी से पैसा लेकर वहां अपना उम्मीदवार खड़ा कर देते हैं। उनके उम्मीदवारों की लिस्ट को देखें तो पायेंगे कि सारे के सारे उम्मीदवार कांग्रेस के वोट को काटने के लिए खड़े होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles