नोएडा ‘आर्मी पब्लिक स्कूल’ ने अभिभावकों को एडवाइजरी जारी की

नोएडा ‘आर्मी पब्लिक स्कूल’ ने अभिभावकों को एडवाइजरी जारी की

नोएडा के सेक्टर 37 स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के जरिए स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को सचेत किया गया है कि वे स्कूल की कोई भी जानकारी किसी भी विदेशी और अनजान फोन नंबर पर न दें। दरअसल, कुछ खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजकर स्कूल से जुड़ी कुछ जानकारी मांग रही है।

जैसे ही इसकी खबर नोएडा पुलिस तक पहुंची तो एक टीम तुरंत स्कूल पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किसी बच्चे के माता-पिता को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने मैसेज किया है। हालांकि, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने ऑफ कैमरा बताया है कि स्कूल को यह एडवाइजरी मिली है।

गौरतलब है कि आर्मी पब्लिक स्कूल की कुल 132 शाखाएं हैं. पुलिस अब जांच कर रही है कि मामला क्या है और इस मैसेज में कितनी सच्चाई है कि एक छात्र के अभिभावक को मैसेज भेजकर स्कूल की जानकारी मांगी गई है। फिलहाल नोएडा के सेक्टर 37 स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले किसी भी बच्चे या अभिभावक को आईएसआई से कोई कॉल नहीं आई है और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि जब से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में आया है, तब से भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की हर गतिविधि पर नजर रख रहे है। भारतीय सेना के ठिकानों, कैंपों और स्कूलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। भारत की खुफिया एजेंसियों को डर है कि सीमा हैदर को मोहरा बनाकर आईएसआई के लिए बड़ी साजिश रच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles