इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनाने में महाराष्ट्र देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होगा: आदित्य ठाकरे

इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनाने में महाराष्ट्र देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होगा: आदित्य ठाकरे

एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की। आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि 4 जून के बाद हमारी सरकार बनेगी।

आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में अधिकतम सीट जीतेगा। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र देश के उन शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होगा जो केंद्र में ‘इंडिया गठबंधन‘ की सरकार बनाने में योगदान देंगे।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी और एनसीपी को तोड़कर सरकार बनाई। धोखा और खोखा देकर सरकार बनाई गई। महाराष्ट्र ने जो खोया है वो बहुत है। महाराष्ट्र से सारे प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं, इसी बात का दुख है। ठाकरे ने यह भी दावा किया कि शिवसेना में विभाजन के बाद, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने उनकी पार्टी को संदेश भेजा था कि उन्हें ‘गद्दार’ के रूप में संबोधित न किया जाए।ठाकरे ने कहा, ‘‘लेकिन, फिर गद्दार गद्दार ही होता है। ’

ठाकरे ने एबीपी माझा कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘एमवीए अधिकतम सीटें जीतेगा और जब केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बनाएगा, तो महाराष्ट्र उसमें सीट का योगदान देने वाले देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होगा। ’’

आदित्य ठाकरे ने पूछा कि पंकजा मुंडे, एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता, पूनम महाजन, विनोद मेहता उनसे पूछें कि उनका करियर किसने खत्म किया। उन्होंने कहा, “मैंने क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा ये बात कोई मायने नहीं रखता। बीजेपी ने दस सालों में क्या किया है, अच्छे दिन कब आने वाले हैं, बेरोजगारी कब नीचे जाएगी, महंगाई कब नीचे जाएगी, 2014 में जो वादे किए थे उनका क्या हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के लोग सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठे हुए थे वो आज मंत्री बन गए हैं। वो एलपीजी के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं। जिन किसानों के लिए दिल्ली में बैरिकेडिंग की वो आज सवाल पूछ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles