हैकिंग अलर्ट पर सफाई देना एपल का काम है, सरकार का नहीं: भाजपा
विपक्ष के कई नेताओं ने एपल फोन पर आए हैकिंग अलर्ट संदेश को लेकर सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। जिन पर अब भाजपा ने पलटवार किया है और विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद और फर्जी करार दिया है। भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि ‘कोई भी टेलीफोन कंपनी ऐसा कुछ नहीं करती है।
विपक्षी नेताओं के आरोपों के बारे में जब भाजपा नेता से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि ‘इस पर सफाई देना एपल का काम है और अगर विपक्षी नेताओं को कोई परेशानी है तो उन्हें एफआईआर दर्ज करानी चाहिए, उन्हें कौन रोक रहा है!’ भाजपा ने कहा है कि आरोपों पर एपल सफाई दे क्योंकि कथित तौर पर उन्हीं की तरफ विपक्षी नेताओं को अलर्ट संदेश भेजे गए हैं।
बता दें कि कई विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को दावा किया है कि उन्हें एपल से संदेश मिला है, जिसमें उन्हें आगाह किया गया है कि सरकार प्रायोजित हैकर्स उनके आईफोन में छेड़छाड़ कर सकते हैं। विपक्षी नेताओं ने अपने दावे के पक्ष में स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाने के बजाय इन नेताओं को एपल के सामने इस मामले को उठाना चाहिए और एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि पेगासस मैलवेयर मामले में जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति ने राहुल गांधी से जांच के लिए अपना फोन उनके पास जमा करने को कहा था तो राहुल गांधी ने इनकार कर दिया था। बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, आप सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पवन खेड़ा ने एपल का अलर्ट संदेश मिलने का दावा किया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि एपल ने साफ किया है कि उन्होंने दुनियाभर में ऐसे संदेश भेजे हैं। करीब 150 देशों में एपल यूजर्स को ये संदेश मिले हैं और वह भी इसका पता नहीं लगा पा रहे हैं कि ये संदेश कैसे गए। विपक्ष के आरोपों को अमित मालवीय ने बेबुनियाद बताया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के प्रभाव में इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन वह जांच में कभी सहयोग नहीं करते। विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है यही वजह है कि वह ऐसे झूठे मामले बनाने की कोशिश कर रहे हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा