रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना लगभग तय, अमेठी पर संशय बरक़रार: सूत्र
रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। रायबरेली से अभी सोनिया गांधी सांसद है, लेकिन वर्ष 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट छीन ली थी। सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी को ही उतारने का निर्णय लिया गया है।
अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय है। कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर इंटरनल सर्वे कराया। इसकी रिपोर्ट के आधार पर तय हुआ कि दोनों सीटों पर गांधी परिवार से ही प्रत्याशी उतारा जाएगा। प्रियंका अगर रायबरेली से उतरती हैं तो यह उनका पहला चुनाव होगा।
कांग्रेस सूत्रों ने साफ किया है कि अभी तक राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर न तो हां हुआ है और ना ही न हुआ है। यानी अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना अभी बनी हुई है। दूसरी बात यह है कि यूपी में गांधी परिवार की गढ़ माने जानेवाली अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा।
कांग्रेस ने यूपी की अमेठी सीट और रायबेरली से अभी तक किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। चर्चा इस पर भी चल रही है कि, राहुल को रायबरेली से और प्रियंका को अमेठी से चुनाव में उतारा जाए।
बता दें कि, अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी का एलान नहीं होने पर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (23 अप्रैल, 2024) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग नहीं जीतने वाले, क्योंकि लोग हमारे साथ हैं। कांग्रेस तो अभी तक ये नहीं बता पाई कि राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे या नहीं।
गृह गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”चुनाव लड़ना है तो अब तक क्यों संस्पेस रखा है। मेरी तो समझ नहीं आया कि इतने बड़े नेता (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) अपनी सीट को लेकर इतने कन्फ्यूजन की स्थिति में क्यों है। भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में चुनावी सभा के दौरान कहा- जीजा रॉबर्ट वाड्रा की इस अमेठी सीट पर नजर है, अब साले साहब यानी राहुल गांधी क्या करेंगे।


popular post
ईरान में विरोध प्रदर्शन या आतंकवाद?
ईरान में विरोध प्रदर्शन या आतंकवाद? पिछले हफ्ते ईरान में जो कुछ हुआ उसे पश्चिमी
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा