सीरिया में ईरानी एम्बेसी पर इज़रायली हमला, अत्यंत क्रूरता और सभी अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन है: ईरान

सीरिया में ईरानी एम्बेसी पर इज़रायली हमला, अत्यंत क्रूरता और सभी अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन है: ईरान

इजराइल-हमास जंग के बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क में सोमवार (1 अप्रैल) को एयर स्ट्राइक हुई। यह हमला ईरान की एम्बेसी के कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ईरान ने दावा किया है कि इजराइल ने अपने F-35 लड़ाकू विमानों से हमले को अंजाम दिया।

ईरानी मीडिया ने बताया कि दमिश्क में हुए हमलों ने परिसर की एक इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। दमिश्क में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी और उनके परिवार को इजरायली हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दमिश्क में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने सरकारी टीवी पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा, “F-35 लड़ाकू विमानों से हमले किए गए। इनमें कम से कम 5 लोग मारे गए। हालांकि, ईरान के राजदूत ने विमान के बारे में अपनी जानकारी का स्रोत नहीं बताया।

इजराइल ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2 इजराइली अधिकारियों के हवाले से ईरान के दावे की पुष्टि की। हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के 2 टॉप कमांडर और 5 अन्य अधिकारी की मौत हुई है। इसमें सीरिया में ईरान के सबसे सीनियर अधिकारी मोहम्मद रेजा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी कमांडर मोहम्मद हज रहीमी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि ज़ाहेदी IRG के एयर और ग्राउंड फोर्स के भी कमांडर रह चुके थे. ज़ाहेदी ईरान और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच की कड़ी थे। अब तक ईरान इजरायल और हमास की जंग में सीधे तौर पर नहीं कूदा है, लेकिन ज़ाहेदी के मारे जाने से ईरान की तरफ से पलटवार की आशंका है।

द यरूशलम पोस्ट ने ईरानी प्रेस का हवाला देते हुए बताया कि हमले के समय ईरानी कमांडर ज़ाहेदी गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। एयरस्ट्राइक में सीरिया में मौजूद ईरान के एम्बेसडर हुसैन अकबरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे पास इन हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है। यह कब और कैसे होगा, इसे हम खुद तय करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles