इज़रायल को सजा जरूर मिलेगी: आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई

इज़रायल को सजा जरूर मिलेगी: आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई 

मध्य-पूर्व के देशों में अक्सर तनाव बना रहता है। जिसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलता है। अब ईरान और इज़रायल के बीच तनाव पैदा हो गया है। जिसके चलते एयर इंडिया ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। जिसके लिए एयर इंडिया ने ईरान के एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया फ्लाइट्स ने शनिवार (13 अप्रैल) को ईरानी एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है।

अमेरिका समेत कई देशों की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ईरान रविवार तक इज़रायल पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। अगर ये हमला हुआ तो इसकी वजह से मिडिल ईस्ट में जबरदस्त जंग छिड़ सकती है। दोनों ही देशों के बीच छद्म युद्ध तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब सीधी जंग का खतरा मंडराने लगा है। ऐसा ही तनावपूर्ण माहौल 2020 में भी देखने को मिला था, जब इज़रायली हमले में ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने इस हफ्ते की शुरुआत में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल को सजा जरूर मिलनी चाहिए और उसे मिलेगी। उन्होंने कहा था, “किसी भी देश में वाणिज्य दूतावास और दूतावास कार्यालय उसी देश का हिस्सा होते हैं। जब उन्होंने हमारे दूतावास पर हमला किया, तो इसका मतलब है कि उन्होंने हमारे इलाके पर अटैक किया है। उनके एक एडवाइजर ने यहां तक कह दिया था कि इज़रायली दूतावास ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं।

एअर इंडिया ने ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद किया
ईरान ने इज़रायल पर हमले की चेतावनी दी है। सूत्रों ने बताया है कि यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स ईरानी एयरस्पेस से बचते हुए लंबे रास्ते से अपने डेस्टिनेशन पर जा रही हैं।मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ईरान की नेवी ने UAE के पास स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इज़रायल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक शनिवार को ईरानी कमांडोज हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे और उसे कब्जे में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles