भाजपा सत्ता में आई तो “धर्म परिवर्तन” पर रोक लगाएंगे: राजनाथ सिंह

भाजपा सत्ता में आई तो “धर्म परिवर्तन” पर रोक लगाएंगे: राजनाथ सिंह

सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे। उन्होनें पूर्व सैनिक भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने के लिए जनता से अपील की। इधर केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया छत्तीसगढ़ बनाने का सपना था। वह पूरा नहीं हो पाया, कुछ दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भ्रष्टाचारियों को भाजपा कभी माफ नहीं करेगी चाहे वो कहीं का भी हो। कांग्रेस नेताओं का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटे सन्नाटा है, फिर भी कांग्रेसी कहते हैं हम ही हीरो हैं लेकिन ये जीरो हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी खुद को ‘हीरो’ कहती है लेकिन विकास करने में वह ‘जीरो’ है। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 3-4 वर्षों में राज्य से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा और अगर भाजपा सत्ता में आई तो “जबरन” धर्म परिवर्तन पर रोक लगा दी जाएगी।

घोटालों को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने राज्य में एक भी विकास कार्य नहीं किया है। अगर जनता से इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड मांगा जाए तो रिपोर्ट कार्ड में ‘जीरो बटे सन्नाटा’ होगा। उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा, वे अच्छी सरकार देने में ‘ज़ीरो’ हैं और विकास करने में ‘ज़ीरो’ हैं। इसके बावजूद, कांग्रेस नेता खुद को हीरो होने का दावा करते हैं। चुनाव में उन्हें विदाई देने का समय आ गया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में तो सट्टा बाजार भी गर्म रहा है, जिसकी वजह से जांच एजेंसियों ने महादेव ऐप को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस महादेव सट्टा में जिस किसी की भी सहभागिता होगी वे सभी जेल जाएगें।

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि अब तो यहां महादेव ने तय कर लिया है कि कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में धर्मांतरण का मुद्दा भी एक बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा की सरकार बनते ही सरकार धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए पहला कदम उठाएगी। कांग्रेस ने गरीबों के घर के लिए राज्यांश नहीं दिया। 16 लाख घर नहीं बनने दिया, हम सरकार में आएंगे तो गरीबों की छत के लिए रुपए सीधे हितग्राहियों के खाते में आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles