ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है। बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंंग हुई है। ईरान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसे में इब्राहिम रईसी पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह दोनों देशों के द्वारा अरास नदी पर बनाया तीसरा बांध है। ईरान देश में विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर उड़ाता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण इन हेलीकॉप्टर के पार्ट्स हासिल करना इस्लामिक देश के लिए मुश्किल हो जाता है। इसका सैन्य हवाई बेड़ा भी काफी हद तक 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले का है।

बताया जा रहा है रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। ईरान की राजधानी तेहरान से यह हादसा तकरीबन 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के पास हुआ। ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है।

सरकारी टीवी ने कहा कि बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही थी। कुछ हवाओं के साथ भारी बारिश और कोहरे की सूचना मिली थी। आईआरएनए ने इस क्षेत्र को “जंगल” कहा। 63 वर्षीय रईसी ईरान की न्यायपालिका की अगुवाई भी कर चुके हैं। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शिष्य के रूप में देखा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles