मुझे 4 महीने दीजिए, मैं इस सरकार को बदलना चाहता हूं: शरद पवार
पुणे: एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने बुधवार को किसानों के साथ एक मुलाकात के दौरान कहा है कि राज्य में जो हालात हैं वे यूं नहीं बदलेंगे इसके लिए सरकार को बदलना होगा। यानी मौजूदा सरकार को हटाना होगा। शरद पवार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा “आप मुझे 4 या 5 महीने दीजिए मैं इस सरकार को बदलना चाहता हूँ। इसके बाद सब ठीक हो जाएगा।”
याद रहे कि शरद पवार ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर कहा था कि आप सूखे और किसानों के मुद्दों पर ध्यान दीजिए वरना मुझे संघर्ष (प्रदर्शन) का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उसी दिशा में कदम उठाते हुए मंगलवार को शरद पवार ने पुणे के अंडापुर क्षेत्र में कुछ किसानों से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर भाषण देते हुए अपनी बात को दोहराया कि “किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। जब तक यह सरकार बदल नहीं जाती हम उचित कदम नहीं उठा पाएंगे। आप मुझे 4 या 5 महीने दीजिए मैं इस सरकार को बदलना चाहता हूँ।”
उन्होंने कहा “पिछले 10 साल से इन लोगों (बीजेपी) की सरकार थी। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। जनता ने सरकार इनके हाथों में दी है लेकिन उन्हें बहुमत नहीं दिया। अगर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का समर्थन नहीं मिलता तो उनकी सरकार नहीं बनती।”
शरद पवार ने कहा “समाज के सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का जज़्बा हम सब के अंदर मौजूद है लेकिन आज के नेता हमारे इस जज़्बे के खिलाफ काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा “इस देश ने विभिन्न प्रधानमंत्रियों को देखा है। उनके विचार अलग थे, मगर उनमें से किसी ने भी अपने देश के हित को दरकिनार नहीं किया।” एनसीपी के संस्थापक ने कहा “आज देश की राजनीति बदल रही है। पिछले 10 साल एक खास सरकार देश में थी। आज भी सत्ता उन्हीं के हाथ में है लेकिन अब हालात अलग हैं।”
वरिष्ठ नेता ने कहा “अगर देश की समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करना और मात्र विरोध के लिए विरोध नहीं करते हुए जनता के लिए आवाज़ उठाना अगर नेताओं को नहीं आता हो तो फिर अब चुप नहीं बैठा जा सकता।” उन्होंने कहा “लोकतंत्र के दायरे में रहते हुए अपनी आवाज़ उठानी होगी। लेकिन ऐसा करने के लिए एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। इस विपक्ष को तैयार करने की हम सब मिलकर कोशिश करेंगे।”
शरद पवार के दौरों का सिलसिला शुरू
एनसीपी प्रमुख ने बुधवार को पुणे में अंडापुर के अलावा पुरंधर क्षेत्र में भी किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर बात करते हुए कहा पिछले कुछ दिनों पहले तक राज्य में सूखे की स्थिति थी। सरकार ने खुद कुछ क्षेत्रों को सूखा प्रभावित घोषित कर रखा है। मैंने इरादा कर रखा था कि एक-दो दिन समय निकालकर किसानों से मुलाकात करूं और उनके हालात जानूं।
उन्होंने कहा फिलहाल बारिश शुरू हो चुकी है लेकिन राज्य में अच्छी फसल हो सकेगी इसके आसार कम हैं। मैं चाहता हूँ कि इस मुसीबत से किसानों को निकालने के लिए किसी विशेष कार्यक्रम को शुरू किया जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए भी कदम उठाया जाए। लेकिन ये कदम कैसे उठाए जाएं इसकी जानकारी हासिल करने के लिए मैं किसानों के बीच आया हूँ। मैं आप लोगों से जानकारी हासिल करने के बाद सरकार से बात करूंगा। मुख्यमंत्री के साथ बैठक करूंगा और जल्द ही उनसे इन कदमों को अमल में लाने की मांग करूंगा।