गृह मंत्रालय के कार्यालय में लगी आग, जेरॉक्स मशीन, कम्प्यूटर और दस्तावेज जले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस की दूसरी मंजिल पर मंगलवार की सुबह आग लग गई। इस घटना से पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। डीएफएस के मुताबिक, गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की शुरूआत एसी यूनिट से हुई थी। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस घटना में कार्यालय के एसी, जेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों के साथ-साथ पंखों में भी आग लगी, जिसमें ये बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिस ऑफिस में आग लगी थी वह आईटी डिपार्टमेंट का ऑफिस बताया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पहले आग एसी में लगी फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ी और अन्य जगहों पर फैल गई। जिस समय ये आग लगी उस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। हालांकि वहां अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी जरुर उपस्थित थे। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के समय वहां कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा