नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने वाली तस्वीर देखकर बहुत बुरा लगा: तेजस्वी

नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने वाली तस्वीर देखकर बहुत बुरा लगा: तेजस्वी 

नवादा: बिहार में रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘अस्थिर व्यवहार’ को लेकर सुर्खियों में आने के बाद विपक्षियों ने उनके ‘मानसिक स्वास्थ्य’ पर सवाल खड़े कर दिए। जनता दल यूनाइटेट प्रमुख नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित की गई एक रैली में भाग लेने के लिए नवादा में थे।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर दूसरी बार किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले वो गुरुवार को जमुई में प्रधानमंत्री की एक और रैली में नजर आए थे। नवादा रैली के कुछ वीडियो वायरल हो गए और नीतीश कुमार का नाम सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ‘ट्रेंड’ होने लगा।

वायरल हुए वीडियो में से एक में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का अभिवादन करने से पहले हाथ फैलाकर उनके पैरों की ओर झुकते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में नीतीश कुमार को खुद को सही करने से पहले ‘चार लाख और प्रधानमंत्री की ओर मुड़कर चार हजार से भी ज्यादा’ कहते दिख रहे हैं। शायद वो आम चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने की कामना कर रहे थे।

नीतीश जब अपना भाषण खत्म करके वापस अपने जगह पर बैठने आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आपने इतना अच्छा भाषण दिया कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा।” इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए झुके और उनके पैर छू लिया। मुख्यमंत्री का इस तरह से सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री का पैर छूने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं, अब इस वीडियो पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए…हमें बहुत बुरा लगा। ये क्या हो गया? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। नीतीश कुमार जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है और वह प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं।”

सबसे लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार की उम्र 70 साल से अधिक है और हाल के दिनों में कुछ मौकों पर जुबान फिसलने के कारण भी वो सुर्खियों में रहे। नीतीश कुमार की पार्टी जद-यू के साथ सत्ता साझा कर चुके राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें अपने पूर्व बॉस के आचरण पर पीड़ा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles