फडणवीस का आश्वासन व्यर्थ,नागपुर में ओबीसी समुदाय का बड़ा मोर्चा
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अपने शहर में अब उनकी ज़बान का कोई महत्व नहीं रह गया है। इसका सबूत सोमवार को तब देखने को मिला जब फडणवीस की गुहार के बावजूद ओबीसी समुदाय ने बड़ा मोर्चा निकाला। हालांकि, शनिवार को वह खुद ओबीसी समुदाय की पगड़ी पहनकर प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा था कि किसी भी कीमत पर ओबीसी आरक्षण कोटे में कोई कटौती नहीं होने दी जाएगी। इसलिए आप लोग अपना विरोध वापस लें। रविवार को भी उन्होंने अलग-अलग मौकों पर यह आश्वासन दिया। इसके बावजूद सोमवार को नागपुर के संवेदना चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक एक बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
खास बात यह है कि इसमें बीजेपी नेता भी शामिल थे। नागपुर में देवेन्द्र फडणवीस के सबसे करीबी माने जाने वाले डॉ. फोके इस मोर्चे पर सबसे आगे दिखे। इससे सवाल खड़ा हो गया कि क्या बीजेपी को ही देवेन्द्र फडणवीस के वादे पर भरोसा नहीं है? बता दें कि इस मार्च का आयोजन राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ और कनबी ओबीसी महासंघ ने किया था।
इन संगठनों ने कहा कि एक ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जालना जाकर मनोज जरांगे को आश्वासन दिया कि वह मराठा समाज को कनबी समाज (जो ओबीसी के अंतर्गत आता है) आरक्षण में हिस्सा देंगे जिसके बाद जरांगे ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी, दूसरी तरफ़ देवेन्द्र फडणवीस नागपुर आकर कहते हैं कि वे ओबीसी समाज के आरक्षण में किसी को हिस्सेदारी नहीं बनने देंगे।
यानी एक ही सरकार दो अलग-अलग भाषाएं बोल रही है। इसलिए जब तक यह तय नहीं हो जाता कि मराठा समुदाय को कंबी समुदाय के कोटे में आरक्षण नहीं दिया जाएगा, तब तक ओबीसी समुदाय विरोध करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मराठा समुदाय को कहां और कैसे आरक्षण देने जा रही है, तभी यह चिंता दूर हो सकती है और विरोध वापस लिया जा सकता है।
ध्यान रहे कि विदर्भ में ओबीसी समुदाय का खासा प्रभाव है और फिलहाल विदर्भ में ही मराठा आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। चंद्रपुर में भूख हड़ताल चल रही है, जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में आसपास के लोग शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा नागपुर में भी सांकेतिक भूख हड़ताल की जा रही है। जबकि विदर्भ में फडणवीस और गडकरी जैसे बीजेपी नेताओं का दबदबा है।


popular post
बिहार की जनता ने विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट दिया: पीएम मोदी
बिहार की जनता ने विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट दिया: पीएम मोदी बिहार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा