रूस के कजान में विशाल बिल्डिंगों से टकराए विस्‍फोटक ड्रोन

रूस के कजान में विशाल बिल्डिंगों से टकराए विस्‍फोटक ड्रोन

रूस में कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन से हमला किया गया। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया है। ड्रोन हमलों ने मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान शहर के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। सोशल मीडिया पर वीडियो में एक ड्रोन को एक ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाया गया, जिसके बाद जोरदार विस्फोट होता है।

बताया जा रहा है कि यूक्रेन के 8 विस्‍फोटक ड्रोन विमानों ने रूस के कजान शहर में हमला किया। यह वही शहर है जहां पिछले दिनों ब्रिक्‍स देशों की श‍िखर बैठक हुई थी और भारत के पीएम मोदी समेत दुन‍िया के कई नेता पहुंचे थे। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है लेकिन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार का कहना है कि सभी उद्योगों के वर्कर्स को खाली करा लिया गया है और उन्‍हें अस्‍थायी शिव‍िरों में रखा गया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन इमारत से टकरा रहा है। इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हुआ और इमारत में आग लग गई। इन इमारतों में लोग रह रहे थे या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है। इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कजान में एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया है।

इससे पहले रूस ने यूक्रेन के खिलाफ दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। इन हमले में कीव की राजधानी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने गुरुवार रात 60 ड्रोन दागे, हालांकि 20 को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया और देश भर के शहरों और कस्बों पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई।

बता दें कि, 2001 में अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह हमले किए थे। इस हमले को अंजाम देने के लिए 4 प्लेन हाईजैक किए गए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 खास इमारतों में क्रैश करवाए गए थे। इस हमले को आज भी 9/11 के रूप में लोग शद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles