एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहा: संदीप दीक्षित

एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहा: संदीप दीक्षित

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। वोटिंग पूरी होने के बाद कई एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल्स जारी किए हैं। दिल्ली चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी पहले ही इन एग्जिट पोल्स को नकार चुकी है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा कि अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि बीजेपी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एग्जिट पोल्स ठीक हैं। मुझे लगता है दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। क्योंकि हमने दिल्ली में देखा है लोगों में विकास को लेकर ज्यादा रूचि नहीं थी। बल्कि फ्री बिजली पानी और पैसे मिलने के वादों पर ज़्यादा दिलचस्पी थी। संदीप दीक्षित ने दावा किया कि, दिल्ली में कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18% वोट शेयर आराम से मिल रहा था, हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल नहीं कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए… एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत…”

वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस चुनाव ने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के चेहरे से नकाब उतार दिया है… जिस तरह से पैसे बांटने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होती है। जो भी सर्वे रिपोर्ट (एग्जिट पोल) हैं, मैं उन पर विश्वास नहीं करता। जनादेश इन दोनों पार्टियों के खिलाफ आएगा और कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए कई एजेंसियों के एग्जिट पोल के भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। चुनाव के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी। एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं। 8 फरवरी को नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles