मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणाम अचंभित करने वाले: मायावती

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणाम अचंभित करने वाले: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणामों पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनका मानना है कि, इस प्रकार का चुनाव परिणाम अचंभित करता है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्थिति अलग थी। लेकिन, परिणाम अलग आया। यह एक रहस्यात्मक मामला दिखता है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चार राज्यों के आए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर क्रमवार ट्वीट करते हुए चुनाव परिणामों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जमीनी स्थिति अलग थी। लेकिन, परिणाम अलग आया। यह एक रहस्यात्मक मामला दिखता है। मायावती ने चुनाव परिणाम के बाद चर्चा के नए विषय बनने की भी बात कही। दरअसल, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पार्टी की कमान संभाली थी। मायावती ने यहां पर पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन दोनों ही राज्यों से पार्टी को निराशा झेलनी पड़ी। वहीं, आकाश आनंद की लॉन्चिंग भी फीकी हो गई।

मायावती ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था। लेकिन, चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो गया। यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है। इस पर गंभीर चितन और उसका समाधान जरूरी है। बसपा प्रमुख ने कहा कि लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर भूल- चूक चुनावी चर्चा का नया विषय बन गया है।

मायावती ने एक्स पर लिखा कि बीएसपी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई। किन्तु उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है बल्कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है। आगे उन्होंने लिखा कि इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की आल इण्डिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में आहुत करेगी।

चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा। बसपा को चार राज्यों के चुनाव परिणाम में बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश में पार्टी 3.40 फीसदी वोट शेयर हासिल करने में सफल रही। हालांकि, पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी। छत्तीसगढ़ में पार्टी को 2.05 फीसदी वोट मिले, लेकिन कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाया। कुछ हद तक राजस्थान में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा। यहां पर पार्टी 1.82 फीसदी वोट शेयर के साथ 2 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles