असम मिजोरम सीमा विवाद पर कांग्रेस का तंज़: राज्यों की सीमा पर भारत पाकिस्तान सीमा जैसा बवाल

कांग्रेस का तंज़: राज्यों की सीमा पर भारत पाकिस्तान सीमा जैसा बवाल

अगर अपने देश पर ग़ौर से नज़र की जाए तो देखने को मिलेगा कि सचमुच हमारा देश बदल रहा है। वो चीज़ें जो आज़ादी के बाद से अब तक देश में नहीं हुई थीं वो अब देश में हो रहीं हैं बात ये है कि असम और मिजोरम जैसे दो राज्य सीमा विवाद को लेकर आमने सामने आ गए और दोनों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया।

दोनों ने एक दूसरे पर पर गोलियों की बरसात शुरू कर दी जिसमे असम के छह जवान शहीद हो गए और 60 से अधिक जवानों के घायल होने की भी खबर है. बता दें कि ये मामला सोमवार का है।

दोनों राज्यों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में अगर देखा जाए तो ज़्यादा नुकसान असम का हुआ है । असम पुलिस के जवान मारे भी गए हैं और बड़ी संख्या में घायल भी हुए हैं। कछार जिले के एसपी वैभव निंबालकर चंद्राकर के पैर में गोली लग गई है और वो आईसीयू में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।

ग़ौर तलब है कि अब तक इस तरह की घटनाएं भारत पाकिस्तान या भारत चीन बॉर्डर पर होती थी लेकिन अब देश के अंदर भी सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प निन्दनीय है

हालाँकि अब असम मिजोरम सीमा पर स्थिति नियंत्रण में तो है लेकिन दोनों राज्यों के बीच तनाव बना हुआ है। असम मिजोरम सीमा पर सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जंगली इलाकों में हिंसक कार्यकर्ता छिपे हुए हैं।

दो राज्यों के बीच हुई ख़ूनी हिंसा पर कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “ऐसा 70 सालों में पहली बार हो रहा है जब देश के ही दो प्रदेश आपस में एक दूसरे पर मशीन गन से गोलियां चला रहे हैं. क्या यह भारत पाकिस्तान का बॉर्डर है या फिर ये भारत चाइना की सीमाएं हैं !

कांग्रेस नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि सस्ता चाणक्य फिलहाल कर्नाटक के लिए कोई डमी सीएम खोजने में व्यस्त है और गोदी मीडिया अभी राज कुंद्रा में फंसा हुआ है।

ग़ौर तलब है किअभी कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम का दौरा किया था और उनके दौरे के दो दिनों के बाद ही दोनों राज्यों के बीच यह संघर्ष शुरु हो गया।

बता दें कि कांग्रेस ने असम मिजोरम सीमा को लेकर हुए इस विवाद को गंभीरता से हुए 07 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। ये कमेटी मामले की छानबीन करके अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेगी ।

 

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *