कपड़े बदलने से कांग्रेस की करतूतें नहीं बदलेंगी: पीएम मोदी

कपड़े बदलने से कांग्रेस की करतूतें नहीं बदलेंगी: पीएम मोदी

बेंगलुरू: लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलबुर्गी में कांग्रेस पर ड़ा हतला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहे कितने भी कपड़े बदले, उनकी करतूतें नहीं बदलती। पीएम मोदी नेकहा कि कांग्रेस के लिए करप्शन ऑक्सीजन है। वह जनता परेशानी से त्रस्त है, कांग्रेस लूट में व्यस्त है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यह डारेक्ट अटैक मल्लिकार्जुन खड़गे के होम टाउन कलबुर्गी में बोला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलबुर्गी में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए यह हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक ने लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करने का फैसला किया है। कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक को अपना फैमिली एटीएम बना लिया है। पार्टी और परिवार के खर्चे पूरे करने के लिए कर्नाटक की जनता की कमाई यहां से सप्लाई की जा रही है। एक बार कोयले से कालिख दूर हो सकती है, लेकिन कांग्रेस से करप्शन दूर नहीं हो सकता। इन परिवारवादियों के लिए Corruption ही ऑक्सीजन है। बिना भ्रष्टाचार के ये लोग सियासत में सांस भी नहीं ले सकते।

पीएम मोदी ने कह कि इसलिए कर्नाटक में जनता जाग चुकी है, आक्रोश और गुस्से से लाल है। पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में ही जनता का मोहभंग हो जाना दिखाता है कि लोगों को कांग्रेस की सच्चाई का पता चल गया है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि अभी तो चुनाव की घोषणा होना बाकी है, और आपने घोषणा कर दी। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा कर्नाटक कह रहा है कि अबकी बार 400 पार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles