भाजपा में शामिल होकर अनुराधा पौडवाल ने राजनीति में रखा क़दम

भाजपा में शामिल होकर अनुराधा पौडवाल ने राजनीति में रखा क़दम

प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने राजनीति में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने आज शनिवार को भरतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद गायिका ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है। मैंने फिल्म इंडस्ट्री में डिवोशनल गाने भी गाए हैं। जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है।

मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ) ने अपनी मधुर आवाज का जादू दुनियाभर के लोगों पर खूब चलाया। शोबिज की दुनिया में एक शानदार सफर तय करने के बाद अब अनुराधा पौडवाल राजनीति में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। वह उस समय राजनीति में उतरी हैं जब देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग शनिवार को ही लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी करने वाला है।

गौरतलब है कि अनुराधा पौडवाल 90 के दशक की हिट गायिका हैं। अनुराधा अपने भक्ति गीतों के कारण काफी मशहूर हैं और उनकी लोकप्रियता उस दौरान चरम पर थी। भक्ति और फिल्‍मी गीतों की वजह से अनुराधा पौडवाल घर-घर में जानी और पहचानी जाती हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव-2024 में वह पार्टी के लिए स्‍टार प्रचारक साबित हो सकती हैं।

अनुराधा पौडवाल को कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भी देखा गया। जनवरी के महीने में जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था तब भी उन्हें राम मंदिर में भजन गाते हुए देखा गया था।

अनुराधा पौडवाल की उम्र लगभग 70 साल की है। उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजक कंपोजर थे। अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे हैं एक बेटा आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल। साल 1991 में उनके पति की एक हादसे में मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles